अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 300 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए एलओए हासिल किया

Category : बिजनेस, खेल, | Sub Category : सभी Posted on 2021-03-23 23:49:15


अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 300 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए एलओए हासिल किया

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 300 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के लिए एलओए हासिल किया
- अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की सहायक कंपनी, अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फिफ्टीन लिमिटेड (एआरईएचएफएल) को 300 मेगावाट पवन परियोजना के लिए एलओए प्राप्त किया.
- एआरईएचएफएलने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) द्वारा 1200 मेगावाट आईएसटीएस कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट (ट्रेन्च-एक्स) स्थापित करने के लिए जारी की गई निविदा में भाग लिया.
- इस परियोजना के लिए निर्धारित टैरिफ 25 साल की अवधि के लिए 2.77 रुपये किलोवाट घंटे है.
- इसके साथ, एजीईएल के पास अब 15165 मेगावाट रिन्यूएबल ऊर्जा परियोजना का कुल पोर्टफोलियो है.
एजीईएल की सहायक कंपनी, एआरआईएचएफएल ने 1200 मेगावाट के आईएसटीएस-कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट (ट्रेन्च-एक्स) की स्थापना के लिए एसईसीआई द्वारा जारी निविदा में भाग लिया था और इस निविदा के अंतर्गत 300 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त किया था. इस परियोजना क्षमता के लिए निर्धारित टैरिफ 25 साल की अवधि के लिए 2.77रुपये किलोवाट घंटे है.
इसके साथ, एजीईएल की कुल रिन्यूएबल क्षमता अब 15165 मेगावाट है, जिसमें से 3395 मेगावाट के रिन्यूएबल प्लांट चालू हैं और 11770 मेगावाट की परियोजनाएँ कार्यान्वयन के अधीन हैं.
इस प्रगति के बारे में, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एमडी और सीईओ, श्री विनीत एस. जैन ने बताया कि “पवन ऊर्जा हमारे व्यापार दृष्टिकोण का एक अनिवार्य हिस्सा है और उम्मीद है कि हमारी विकास योजनाओं में इसका महत्वपूर्ण योगदान जारी रहेगा. 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का यह अवार्ड सस्टेनेबल इकोसिस्टम के निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है, ताकि हम पर्यावरण-अनुकूल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकें.”
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बारे में
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) भारत स्थित अदाणी ग्रुप का एक हिस्सा है, जिसके पास सबसे बड़े वैश्विक रिन्यूएबल पोर्टफोलियो में से एक पोर्टफोलियो है और 15 गीगावाट से अधिक क्षमता के निवेश-ग्रेड के समकक्षों की जरूरतों को पूरा करने वाले ऑपरेटिंग, निर्माणाधीन और अवार्डेड प्रोजेक्ट हैं. कंपनी यूटिलिटी-पैमाने पर ग्रिड से जुड़े सोलर और विंड फार्म परियोजनाओं का विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है. एजीईएल के प्रमुख ग्राहकों में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) और विभिन्न राज्यों के डिस्कॉम शामिल हैं. इस वर्षकी शुरुआत में, अमेरिका स्थित थिंक टैंक, मेरकॉम कैपिटल, ने अदाणी ग्रुप को #1 वैश्विक सौर ऊर्जा उत्पादन परिसंपत्ति का स्वामित्व रखने वाली कंपनी का दर्जा दिया है.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: